टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हाल ही में अपने खेल के दिनों से जुड़े एक हैरान कर देने वाले मामले को लेकर खुलासा किया। युवराज सिंह ने भारत के 2007-08 ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर खुलासा किया जिसमें एक बॉलीवुड अभिनेत्री भी शामिल थी लेकिन क्रिकेटर ने उनका नाम नहीं लिया।
यह दौरा युवराज सिंह के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण था। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय युवराज सिंह अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। युवराज सिंह ने 9 वनडे मुकाबलों में 22.44 के औसत से सिर्फ 202 रन बनाए थे और दो टेस्ट मैच में 4.25 के औसत से 17 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री को लेकर खुलासा किया जिसको वो उस समय डेट कर रहे थे।
Club Prarie Fire Podcast में युवराज सिंह ने कहा कि, ‘मैं एक अभिनेत्री को डेट कर रहा था जिनका नाम मैं नहीं लेना चाहूंगा। वो इस समय काफी अच्छी है और अनुभवी भी। उस समय वो एडिलेड में शूटिंग कर रही थी। मैंने उनसे कहा कि इस समय हम लोग नहीं मिलते हैं क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं और उन्हें भी फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने बस में मुझे कैनबरा तक फॉलो किया। दो टेस्ट में मैं ज्यादा रन नहीं बनाए थे और मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि मैं यहां क्या कर रहा हूं। उनका कहना था कि मैं आपके साथ समय बिताना चाहती हूं।’
यह रही वीडियो:
मैंने उनसे कहा कि आपको अपने करियर पर फोकस करना चाहिए: युवराज सिंह
युवराज सिंह ने आगे कहा कि, ‘तो मैं उन्हें रात में मिलने गया और हमने बातचीत शुरू की। मैंने उनसे कहा कि आप अपने करियर पर फोकस करें और मैं अपने पर फोकस करता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं और उन्हें यह बात पता होनी चाहिए कि यह मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है। हम लोग एडिलेड से कैनबरा जा रहे थे और उन्होंने मेरा सूटकेस पैक किया।
सुबह जब मैं उठा तो मैंने कहा कि मेरे जूते कहां हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उसे पैक कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप मेरे पहन जाए। उनके पिंक कलर के जूते थे। मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि हे भगवान मुझे यह पिंक कलर के जूते पहनने पड़ेंगे। मैंने अपने बैग से उन जूते को छुपाने की कोशिश की। हालांकि वहां कुछ लोगों ने इसे देखा और उन्होंने ताली बजाई। मुझे एयरपोर्ट पर पिंक जूते पहने पड़े इसके बाद मैं वहां से फ्लिप-फ्लॉप ले लिए।’
युवराज सिंह ने अभिनेत्री का नाम नहीं बताया लेकिन कई लोगों का मानना है कि वो दीपिका पादुकोण थी। बता दें कि उसे समय ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि युवराज सिंह और दीपिका डेट कर रहे हैं।