अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर, मैं दिखाना चाहता था कि मैं कितना अच्छा हूं: युजवेंद्र चहल
इन दिनों काउंटी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं चहल
अद्यतन – सितम्बर 28, 2024 2:46 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर टीम में जगह नहीं बना पाए। इसके अलावा उन्हें दिलीप ट्राॅफी में भी खेलने का मौका नहीं मिला है।
तो वहीं घरेलू क्रिकेट में मौका ना मिलने की वजह से चहल ने काउंटी क्रिकेट के डिवीजन 2 में नाॅर्थम्पटनशायर की ओर से क्रिकेट खेलना शुरू किया। टूर्नामेंट में वह अभी तक खेले गए चार मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। केंट के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने पांच विकेट भी अपने नाम किए थे।
हालांकि, अब चहल ने काउंटी क्रिकेट में खेलने का कारण बताते हुए बड़ा बयान दिया है। चहल का कहना है कि वह खुद को साबित करना चाहते हैं और भारत की टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव व अक्षर पटेल के होते हुए जगह बनाना चाहते हैं।
युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से युजवेंद्र चहल ने कहा- काउंटी क्रिकेट कठिन क्रिकेट है। इससे मुझे क्रिकेट के बहुत अच्छे लेवल के खिलाफ अपना स्किल प्रदर्शन करने का मौका मिला। अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर, मैं दिखाना चाहता था कि मैं कितना अच्छा हूं।
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल
बता दें कि 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 13 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय टीम का वह हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
चहल ने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 121 और 96 विकेट लिए हैं। इसके अलावा चहल ने 160 आईपीएल मैचों में 205 विकेट लिए हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।