29 सितंबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स:
Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज
BCCI ने बेंगलुरु में नए NCA का किया उद्घाटन
IND vs BAN, 2nd Test: गीली आउटफील्ड रहने के चलते तीसरे दिन का खेल रद्द हुआ
IND vs BAN: रिंकू सिंह को अभिषेक शर्मा के साथ टी20 सीरीज में ओपन कराना चाहिए: सबा करीम
आईपीएल में बीसीसीआई ने एक नया नियम पेश किया है, जिसके तहत ऑक्शन में चुने जाने के बाद अगर खिलाड़ी अपनी अनुपलब्धता की घोषणा करते हैं तो उनपर दो साल का बैन लगाया जाएगा। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान इस नियम से काफी ज्यादा खुश है।
AFG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में अफगानिस्तान तीनों मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, ACB ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पहला वनडे मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे 09 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे।
पाकिस्तान टीम में बड़ी हलचल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद यूसुफ ने छोड़ा चयनकर्ता का पद
श्रीलंका के शेरों के सामने दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड हुई ढेर, मेजबान ने 2-0 से सीरीज की अपने नाम
IPL 2025: आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर तक सौंपनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
Today’s Social Trends: कौन से क्रिकेट प्लेयर्स और खबरें आज सोशल मीडिया पर छाई रहीं?
#IPLAuction
बीसीसीआई ने आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी और आगामी मेगा ऑक्शन को लेकर नियम जारी कर दिए हैं।
#KanpurTest #GreenPark #INDvsBAN
गीली आउटफील्ड रहने के चलते भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की तीसरा दिन रद्द कर दिया गया।
#SLvsNZ #NewZealand
न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल में घर से बाहर कीवी टीम का रिकॉर्ड और ज्यादा खराब हो गया है। टीम ने WTC में घर से बाहर 17 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ 3 ही जीते हैं।
Cricket Records, on This Day: आज 29 सितंबर 2024 को बनने वाले रिकॉर्ड और आंकड़े
1. हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 312 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
2. ट्रैविस हेड के वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
4/28(6.2) बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल, 2024
2/21(5) बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन्स, 2023
2/22(5) बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2016
2/34(4.4) बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024
2/35(6) बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 2022
3. श्रीलंका के लिए डेब्यू टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक विकेट
6/59 – प्रभात जयसूर्या बनाम ऑस्ट्रेलिया, गॉल, 2022
6/92 – प्रवीण जयविक्रमा बनाम बांग्लादेश, पल्लेकेले, 2021
6/118 – प्रभात जयसूर्या बनाम ऑस्ट्रेलिया, गॉल,
2022 6/170 – निशान पेइरिस बनाम न्यूजीलैंड, गॉल, 2024
6/179 – उपुल चंदना बनाम पाकिस्तान, ढाका, 1999
4. श्रीलंका के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट
12/177 – प्रभात जयसूर्या बनाम ऑस्ट्रेलिया, गॉल, 2022
11/178 – प्रवीण जयविक्रमा 11 बनाम बांग्लादेश, पल्लेकेले, 2021
9/203 – निशान पीरिस बनाम न्यूज़ीलैंड, गॉल, 2024
5. इंग्लैंड के वनडे कप्तान के रूप में लगातार सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
4 – इयोन मॉर्गन (जून 2015)
4 – एलेस्टेयर कुक (अक्टूबर 2011 – फ़रवरी 2012)
3 – एंड्रयू स्ट्रॉस (सितंबर 2010)
3 – इयोन मॉर्गन (अगस्त 2011 – सितंबर 2013)
3 – इयोन मॉर्गन (सितंबर 2015)
3 – इयोन मॉर्गन (फ़रवरी 2019)
3 – हैरी ब्रूक (सितंबर 2024)
6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले वनडे कप्तान
3 – इमरान खान (पाकिस्तान, 1990)
3 – इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान, 2004-05)
3 – इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड, 2015)
3 – बाबर आजम (पाकिस्तान, 2022)
3 – हैरी ब्रूक (इंग्लैंड, 2024)