ईरानी कप का 61वां सीजन 1 अक्टूबर, मंगलवार से मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के बीच शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग के लिए यह मैच इस बार, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
पहला दिन का जब खेल समाप्त तो पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई ने 68 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए थे। क्रीज पर अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 86* और सरफराज खान 54* रन बनाकर मौजूद थे।
सरफराज खान ने ईरानी कप में जड़ा शतक
मैच में अब तक कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं, युवा सरफराज खान ने पिछले दिन नाबाद अर्धशतक बनाने के बाद दूसरे दिन भी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी पारी को शतक में बदल दिया। सरफराज ने लचीलापन दिखाया और दबाव में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी के 92वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की।
वहीं, अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 234 गेंदों में 97 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। ईरानी कप में सरफराज के बल्ले से यह दूसरा शतक निकला है। इसके साथ ही आपको बता दें कि, उन्होंने अर्धशतक से ज्यादा शतक अपने नाम किए हैं।
ईरानी ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक शतक
प्लेयर
मैच
रन
औसत
शतक
अर्धशतक
दिलीप वेंगसरकर
9
779
55.92
4
2
गुंडप्पा विश्वनाथ
9
1001
77.00
4
5
हनुमा विहारी
4
614
122.80
3
1
अभिनव मुकुंद
4
596
74.50
3
1
सुनील गावस्कर
12
733
40.72
3
1
वसीम जाफ़र
12
1294
64.70
3
8
यशस्वी जायसवाल
1
357
178.50
2
–
पोली उमरीगर
2
236
118.00
2
–
सरफराज खान
3*
271
90.33
2
–
आर सुधाकर राव
3
400
80.00
2
3
मुरली विजय
3
525
105.00
2
1
प्रवीण आमरे
4
503
83.83
2
1
शिखर धवन
3
491
81.83
2
2
सचिन तेंदुलकर
4
439
109.75
2
2
GK बोस
4
408
51.00
2
1
राहुल द्रविड़
4
571
81.57
2
2
मैच की बात करें तो ईरानी कप के दूसरे दिन, सेकंड सेशन तक मुंबई ने 6 विकेट खोकर 115 ओवरों में 427 रन बना दिए हैं। क्रीज पर सरफराज खान और तनुष कोटियन मौजूद हैं। सरफराज खान ने 225 गेंदों में 171 रन बना दिए हैं और तनुष 99 गेंदों पर 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।