टीम इंडिया में अब Ajinkya Rahane का चयन नहीं होता है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी क्रिकेट से दूर नहीं हुआ और विदेश से लेकर देश में रहाणे अपना डंका बजाते रहते हैं। इसी कड़ी में रहाणे की कप्तानी में मुंबई टीम ने Irani Cup अपने नाम की है और उसके बाद उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हो गया है।
टीम को जीत की आदत है Ajinkya Rahane की कप्तानी में
जी हां, जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट में Ajinkya Rahane ने किसी भी टीम की कप्तानी की है, उसमें टीम की जीत ही हुई है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने हाल ही में Irani Cup अपने नाम की है, उससे पहले मुंबई टीम ने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रहाणे की कप्तानी में जीती थी। तो वेस्ट जोन ने Duleep Trophy भी रहाणे की कप्तानी में जीती थी और इंडिया C ने जब देवधर ट्रॉफी जीती थी तो रहाणे इस टीम के कप्तान थे।
ये ट्रॉफी Ajinkya Rahane के लिए सबसे खास है
*मुंबई टीम के Irani Cup जीतने के बाद Ajinkya Rahane ने खास पोस्ट किया शेयर।
*जहां रहाणे ने Irani Cup के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की, साथ ही लिखा लंबा कैप्शन।
*कप्तान ने कैप्शन में लिखा- घरेलू सीजन की शानदार शुरुआत, हर एक पर गर्व है।
*इस मैच में Ajinkya Rahane ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली थी।
Irani Cup जीतने के बाद Ajinkya Rahane का पोस्ट
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
Tanush Kotian ने किया कमाल का प्रदर्शन
A post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)
अजिंक्य रहाणे ने आखिरी इंटरनेशनल मैच कब खेला था?
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था, जो टेस्ट मैच था और वो मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। उसके बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है और अब भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। ऐसे मे अब टेस्ट क्रिकेट में रहाणे की वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है, वैसे इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से टी20 और वनडे क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है।