IND vs BAN: मयंक यादव और नीतिश रेड्डी ने किया भारत के लिए डेब्यू, देखें पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अक्टूबर 6, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Mayank Yadav and Nitish Reddy (Image Credit- Twitter X)

IND vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच आज 6 अक्टूबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

साथ ही बता दें कि इस टी20 मैच में भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी डेब्यू करने में सफल रहे हैं। मयंक को अपनी डेब्यू कैप मुरली कार्तिक से, तो नीतिश को डेब्यू कैप पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के हाथों से मिली।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत – अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतिश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

बांग्लादेश – लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

आईपीएल में किया था दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने इससे पहले आईपीएल के गत सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। मयंक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले गए चार मैचों में 12.14 की औसत और 6.98 की इकाॅनमी से कुल 7 विकेट हासिल किए थे।

हालांकि, मासंपेशियों में खिंचाव की वजह से वह टूर्नामेंट का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट है, और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि मयंक ने लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी थी।

तो वहीं नीतिश रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में नीतिश ने हैदराबाद के लिए खेले गए 13 मैचों में 33.67 की औसत और 142.92 के स्ट्राइक रेट से कुल 303 रन बनाए थे। देखने लायक बात होगी कि ये दोनों खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8