PAK vs ENG, 1st Test: जो रूट के दोहरे शतक से पहले बाबर आजम ने मिड-विकेट पर छोड़ा आसान सा कैच, देखें वीडियो

अक्टूबर 10, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Joe Root & Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन आज इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने दोहरा शतक जड़ दिया है। यह रूट के टेस्ट करियर का 6वां और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरा दोहरा शतक है। जो रूट शानदार बल्लेबाजी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी पीछे नहीं है।

बाबर आजम ने जो रूट के दोहरे शतक से पहले नसीम शाह की गेंद पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

आसान सा कैच तक नहीं पकड़ पाए बाबर आजम

खेल के चौथे दिन नसीम शाह की शॉर्ट गेंद पर जो रूट सीधे मिड-विकेट की ओर शॉट खेल बैठे, जहां बाबर आजम तैनात थे। बता दें, रूट उस वक्त 192 रन पर थे। बाबर आजम आसानी से कैच को पकड़ सकते थे लेकिन उन्होंने ड्रॉप कर दिया। बाबर की खराब फील्डिंग देख नसीम शाह अपनी हंसी नहीं रोक पाए और सर पकड़ लिया। कैच ड्रॉप होने के बाद अगली ही गेंद पर रूट ने शानदार चौका लगाया था। बाबर आजम की गलती के चलते ही जो रूट ने दोहरा शतक बनाया है।

यहां देखें वीडियो-

आगा सलमान के खिलाफ आउट हुए जो रूट

जो रूट आगा सलमान के खिलाफ LBW आउट हुए और 703 के स्कोर पर इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवाया । रूट ने आगा सलमान द्वारा डाले गए 110वें ओवर के दौरान सिंगल लेकर 305 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था। उन्होंने 375 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 262 रनों की पारी खेली। हैरी ब्रूक और रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी हुई। यह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में किसी भी टीम द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 710/4 रन बना लिए हैं और टीम ने 154 रनों की बढ़त बना ली है। हैरी ब्रूक (262*) और जैमी स्मिथ (6*) नाबाद क्रीज पर मौजूद है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8