टी20 वर्ल्ड कप के बाद से Rohit Sharma अपने फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं, जहां पिछले कुछ समय से उनके ट्रेनिंग वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। जिनमें रोहित खूब दौड-भाग कर रहे हैं, जिसका नतीजा बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में देखने को मिला था और उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा था। वहींं अब अगली टेस्ट सीरीज के लिए हिटमैन ने अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया है और उसी से जुड़ा वीडियो फिर से वायरल हो रहा है।
सभी की नजर Rohit Sharma के प्रदर्शन पर होगी
जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान भी की नजर Rohit Sharma की बल्लेबाजी पर होगी, 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित को खुद को 22 गज पर साबित करने उतरेंगे। जिसका कारण होगा बांग्लादेश के खिलाफ उनका फ्लॉप प्रदर्शन, दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिटमैन अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनका बल्ला शांत ही रहा था।
फिटनेस को लेकर बहुत सीरियस हैं Rohit Sharma
*Rohit Sharma ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू की।
*हाल ही में सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित का एक नया वीडियो आया है सामने।
*इस वीडियो में दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।
*Mumbai के Jio Park में फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे थे हिटमैन वीडियो में।
अपनी फिटनेस पर काम करते हुए Rohit Sharma
हिटमैन का ये वीडियो भी हुआ था काफी वायरल
कहां होंगे टेस्ट सीरीज के सभी मैच?
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज में एक बार फिर से कप्तान रोहित के अलावा विराट और पंत के साथ-साथ बुमराह-सिराज मैदान पर नजर आएंगे। साथ ही WTC के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम रहेगी, जिसके मैच भारत के अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। जहां पहला मैच दोनों टीमों के बीच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा, उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान पर होगा। वहीं इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा, इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी।