टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना एक बहुत बड़ी बात होती है। खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में दुनियाभर के कुछ चुनिंदा ही खिलाड़ी हैं, जो यह कारनामा कर पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के लिए एक बल्लेबाज के पास कौशल और संयम का अनूठा हुनर होना लाजमी है।
दूसरी ओर, इस समय इंग्लैंड के 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी मुल्तान टेस्ट मैच में 300 रनों की पारी खेल दी है। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
खैर, आज इस आर्टिकल में हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो वहीं आपको जानकार हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी टाॅप पर है। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले टाॅप 3 खिलाड़ी
3. मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। हेडन ने यह कारनामा साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। पर्थ के वाका स्टेडियम पर खेले उस मैच में हेडन ने तिहरा शतक लगाने के लिए कुल 362 गेंदों का सामना किया था।