IND vs BAN: तीसरे टी20 मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड्स व स्टैट, डालिए एक नजर
भारत और बांग्लादेश के जारी टी20 सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैरदाबाद में खेला जाएगा।
अद्यतन – अक्टूबर 11, 2024 7:13 अपराह्न
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैन इन ब्लू ने पहले ही टी20 सीरीज के पहले दो मैचों को जीतकर, सीरीज को अपने नाम कर लिया है। ऐसे में तीसरे टी20 में भारतीय टीम की नजर बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट वाॅश करने पर होंगी। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया की ओर से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खैर, आइए देखते हैं इस मैच में बन सकने वाले कुछ खास रिकाॅर्ड्स व स्टैट:
तीसरे टी20 मैच में बनते हुए नजर सकते हैं ये रिकाॅर्ड्स
31 – भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट में 2500 रनों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 31 रनों की जरूरत है।
54 – बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को टी20 क्रिकेट में 1000 रनों के आंकड़े पर पहुंचने के लिए सिर्फ 54 रनों की जरूरत है।
39 – बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को टी20 क्रिकेट में 2000 रनों के आंकड़े पर पहुंचने के लिए सिर्फ 39 रनों की जरूरत है।
64 – अनुभवी बांग्लादेशी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह को टी20 क्रिकेट में 2500 रन बनाने के लिए सिर्फ 64 रनों की जरूरत है।
4 – भारतीय ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर को टी20आई क्रिकेट में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए सिर्फ चार विकेट की जरूरत है।
2 – भारतीय स्पिनर रवि विश्नोई को टी20 क्रिकेट में 50 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ दो विकेट की की जरूरत है।
4 – बांग्लादेशी तेज गेंदबाज शाॅरीफुल इस्लाम को टी20आई क्रिकेट में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए सिर्फ चार विकेट की जरूरत है।
10 – भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टी20 क्रिकेट में 2500 रनों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ दस रनों की जरूरत है।
3 – बांग्लादेशी गेंदबाज तस्कीन अहमद को टी20 क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है।