IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश का टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, तीसरे मैच में 133 रनों से हराया
भारत के लिए संजू सैमसन ने खेली मैच विनिंग 111 रनों की शतकीय पारी
अद्यतन – अक्टूबर 12, 2024 10:52 अपराह्न
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 12 अक्टूबर, शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने 133 रनों से जीत हासिल कर, बांग्लादेश का टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने संजू सैमसन (111) और सूर्यकुमार यादव (75) की शानदार पारी के दम, 298 रनों का टारगेट बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा। तो वहीं जब बांग्लादेश इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह सिर्फ 164 रन ही बना पाई।
भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरे टी20 मैच का हाल
दूसरी ओर, आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए, जो भारत के टी20आई क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत के लिए संजू ने 111, सूर्या ने 75, रियान पराग ने 34 और हार्दिक पांड्या ने 47 रनों की पारी खेली।
तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो तंजिम हसन साकिब को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब बांग्लादेश भारत से मिले 298 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 164 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदौय 63* रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। साथ ही विकेटकीपर लिटन दास ने 42 रनों का योगदान दिया।
तो वहीं भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो रवि विश्नोई को 3, मयंक यादव को 2 और वाॅशिंगटन सुंदर व नितीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। साथ ही मैच में भारत ने 133 रनों से बड़ी जीत हासिल की, जो उसकी रनों के हिसाब से टी20 में दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है, तो वहीं बांग्लादेश की टी20 क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार।