रेणुका सिंह ठाकुर की करिश्माई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर बिखरा, लगातार दो गेंदों पर लिए दो महत्वपूर्ण विकेट

अक्टूबर 13, 2024

Spread the love
IND W vs AUS W (Pic Source-X)

इस समय आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मैच टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

बता दें कि, अगर टीम इंडिया को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम इंडिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की पारी का तीसरा ओवर लेकर आई रेणुका सिंह ठाकुर ने पहले शानदार सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को आउट किया।

रेणुका की गेंदबाजी पर बेथ मूनी का कैच राधा यादव ने शानदार तरीके से पकड़ा। बेथ मूनी सिर्फ दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। यही नहीं अगली ही गेंद में रेणुका सिंह ठाकुर ने Georgia Wareham को एलबीडब्ल्यू किया। Georgia Wareham पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गई।

इस तरह टीम इंडिया ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की है।

लगातार दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने की शानदार वापसी

वहीं, लगातार दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने काफी अच्छी वापसी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी ऐसी कई खिलाड़ी हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकती है।

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है, जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20I में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट-

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

“बांग्लादेश घटिया क्रिकेट खेल रहा है”- आकाश चोपड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज-

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है