भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो चुका है। तो वहीं इस मैच का आज 17 अक्टूबर को खेल का दूसरा दिन जारी है। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था।
तो वहीं आज मौसम साफ होने की वजह से दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ और मेजबान टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह फैसला अभी तक कुछ खास नहीं रहा है।
भारतीय टीम ने टाॅप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के विकेट्स, तो सिर्फ 10 रनों के ही भीतर खो दिए। इस दौरान भारतीय पारी के 7वें ओवर में कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने एक ऐसी इनस्विंग गेंद फेंकी, जिसे समझने में कप्तान रोहित शर्मा गच्चा खा गए और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी।
बता दें कि साउदी ने रोहित को इस ओवर की बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर बोल्ड आउट किया, रोहित गेंद को समझ नहीं पाए और आउटस्विंग समझ कर खेलने गए और आउट हो गए। रोहित सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
देखें टिम साउदी ने किस तरह किया रोहित शर्मा को आउट
दूसरी ओर, मैच का हाल बताएं तो भारत ने खबर लिखे जाने तक 17 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय यशस्वी जायसवाल 12 और ऋषभ पंत 11 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत की ओर से रोहित शर्मा (2) और विराट कोहली व सरफराज खान खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के।