Ajinkya Rahane को टीम इंडिया से खेले 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी वो लगातार मेहनत कर रहे हैं और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बीच अजिंक्य रहाणे ने एक ऐसी रील वीडियो शेयर की दी है, जिसे देख फैन्स ने एक अलग ही कनेक्शन निकाल लिया है और वो रील पर मजेदार कमेंट्स किए हैं।
मुंबई टीम ने जीता Ajinkya Rahane की कप्तानी में बड़ा खिताब
हाल ही में Irani Cup खेली गई थी, जिसमें मुंबई टीम का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से हुआ था। मैच में मुंबई टीम की कप्तानी Ajinkya Rahane ने की थी, साथ ही Irani Cup का खिताब मुंबई टीम ने अपने नाम किया था। वैसे रहाणे की कप्तानी में मुंबई टीम ने घरेलू टूर्नामेंट की कई ट्रॉफी अपने नाम की है, लेकिन फिर भी उनका टीम इंडिया में कमबैक नहीं हो रहा है और शायद ही अब वो टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आए।
Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया के फेल होते ही शेयर कर दी रील
*भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने एक नई रील वीडियो पोस्ट की।
*वीडियो में रहाणे कर रहे हैं बल्लेबाजी अभ्यास, टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद डाली रील।
*फैन्स ने लिखा- रहाणे BCCI को Troll कर रहे हैं, उन्होंने एक दम सही समय पर रील डाली है।
*साथ ही एक फैन ने लिखा- टीम इंडिया को BGT में रहाणे और पुजारा की जरूरत है।
Ajinkya Rahane ने ये रील वीडियो शेयर की है
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
टीम इंडिया ने की बहुत की बुरी बल्लेबाजी
जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने हद से ज्यादा खराब बल्लेबाजी की, इस दौरान रोहित की सेना सिर्फ और सिर्फ 46 रनों पर ऑल आउट हो गई। साथ ही बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा सरफराज, केएल राहुल, जडेजा और अश्विन का तो खाता ही नहीं खुला। तो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन पंत ने बनाए और उन्होंने 20 रनों की पारी खेली।