Video: ऋषभ पंत को रन आउट से बचाने के लिए सरफराज खान ने की अजीब हरकत, वीडियो हुआ वायरल

अक्टूबर 19, 2024

No tags for this post.
Spread the love

VIDEO: ऋषभ पंत को रन आउट से बचाने के लिए सरफराज खान ने की अजीब हरकत, वीडियो हुआ वायरल

इस वक्त ऋषभ पंत और सरफराज खान कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी।

Rishabh Pant Sarfaraz Khan Run Out Video

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान ने शानदार शतक लगाया। हालांकि, शतक पूरा करने से पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सरफराज के साथ चौथे दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए। दिन के सातवें ओवर में पंत रन आउट होने से बाल-बाल बचे। इस दौरान सरफराज ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

मैट हेनरी की गेंद को सरफराज ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला, वह पहला रन तेजी से भागे, लेकिन फिर फील्डर के हाथ में गेंद देखकर दूसरे रन के लिए नहीं गए। हालांकि, पंत ने उनकी ओर देखा ही नहीं और वह दूसरे रन के लिए भागने लगे। पंत आधा से ज्यादा पिच पार कर चुके थे और दूसरी ओर सरफराज उन्हें रोकने के लिए अपनी तरफ से हर कोशिश कर रहे थे।

जब रन आउट होने से बाल-बाल बचे ऋषभ पंत

ऋषभ को रोकने के लिए सरफराज जोर-जोर से चिल्लाने के साथ ही वहीं पिच पर कूदने लगे थे। वो अपने दोनों हाथ भी झटक रहे थे कि किसी तरह ही पंत को यह दिख जाए कि रन नहीं भागना है। आखिरकार पंत ने उन्हें देखा और वापस अपने क्रीज की ओर लौटे। इस दौरान डेवोन कॉनवे ने भी खराब थ्रो किया और उसे पकड़ने वाले विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने भी बड़ी गलती की।

पहले तो ब्लंडेल थ्रो पकड़ने के लिए विकेट से दूर चले गए और फिर वह समझ ही नहीं पाए कि करना क्या है। गेंद को स्ट्राइकर एंड पर मारने की की बजाय, उन्होंने दूसरे छोर पर थ्रो का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके ही हाथ में रह गई। इस वजह से पंत रन आउट होने से बाल-बाल बच गए।

मुकाबले की बात करें तो चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से रुकने से पहले सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी कर भारत की मैच में वापसी कराई है। सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं ऋषभ पंत 12वां टेस्ट अर्धशतक जड़ क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी हो गई है। सरफराज 125 तो पंत 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत अब न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे है और हाथ में 7 विकेट है।

Rishabh Pant Sarfaraz Khan Run Out Video

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8