टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma का क्रेज गजब का है फैन्स के बीच, हिटमैन जिस भी मैदान पर खेलने जाते हैं वहां उनको प्यार करने वाले पहुंच जाते हैं। इसी कड़ी में रोहित का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन ने उनसे खास डिमांड कर दी है और इस वीडियो को देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
लंबे समय बाद चला था Rohit Sharma का बल्ला
काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में Rohit Sharma अपने बल्ले से फ्लॉप साबित हो रहे हैं, जहां बांग्लादेश के खिलाफ वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन का बल्ला लंबे समय बाद चला, जहां उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। अब देखना अहम की पुणे और मुंबई टेस्ट मैच में हिटमैन के अलावा विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Rohit Sharma को अजीब बात बोल गई ये फैन
*कप्तान Rohit Sharma की एक फैन का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
*इस फैन ने पहले ऊपर से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का ऑटोग्राफ लिया।
*उसी दौरान इस फैन ने हिटमैन को बोला- विराट भाई को बोला उनकी बहत बड़ी फैन आई थी ।
*साथ ही फैन की इस बात का रोहित ने भी दिया जवाब और कहा- हां मैं बोलता हूं।
आप भी सुनो Rohit Sharma को क्या बोली ये फैन
आज की तारीख खास है विराट कोहली के लिए
जी हां, आज की तारीख यानी की 23 अक्टूबर की तारीख विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया के लिए काफी खास है, जहां 23 अक्टूबर 2022 के दिन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में मात दी थी। इस दौरान विराट कोहली ने धाकड़ पारी खेलते हुए, Haris Rauf को एक ऐसा छक्का मारा था जिसे फैन्स आज तक बार-बार देखना पसंद करते हैं। वैसे उस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने हरा दिया था।