इस समय टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके। यही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए। इन दोनों गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से न्यूज़ीलैंड अपनी पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट हो गया।
ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस समय रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन मेजबान की ओर से साजिद खान और नोमान अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।