जब भी स्टाइलिश क्रिकेट खिलाड़ियों की बात होती है, तो उस लिस्ट में सबसे टॉप पर MS Dhoni का नाम आता है। जहां माही फैन्स के बीच अपने हेयर स्टाइल को लेकर सबसे ज्यादा खबरों में रहते हैं, इस बीच धोनी की कुछ नई तस्वीरें सामने आई है जिसमें ये दिग्गज कप्तान काफी Cool लुक में नजर आ रहा है।
फिर से लुक बदला है MS Dhoni ने अपना
काफी समय से MS Dhoni लंबे बालों में नजर आ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपना लुक फिर से बदल लिया है। जहां कुछ दिनों पहले ही धोनी ने हेयर कट करवाया था, जिसके बाद वो फिर से छोटे बालों में नजर आए थे। वैसे जब धोनी के इंटरनेशनल करियर का आगाज हुआ था, तब वो अपने लंबे बालों को लेकर काफी ज्यादा मशहूर थे।
ये MS Dhoni है या कोई फिल्मी हीरो?
*हाल ही में MS Dhoni से जुड़ी नई तस्वीरें हो रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल।
*तस्वीरों में धोनी छोटे बालों में आए नजर, उन्हें देख लग रहा था कि कोई फिल्मी हीरो है।
*साथ ही इस दौरान माही ने लगा रखा था चश्मा, दिख रहे थे काफी ज्यादा फिट भी।
*वहीं एक वीडियो में शूट के बाद अलग लुक में बाहर आते हुए दिखे थे धोनी।
MS Dhoni से जुड़ा ये पोस्ट हुआ सुपर वायरल
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
एक नजर डालते हैं उनके इस वीडियो पर भी
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
जल्द ही अगले सीजन को लेकर लेंगे फैसला
धोनी IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं, इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है। वैसे CSK का मैनेजमेंट चाहता है कि धोनी IPL 2025 में भी खेले, खबर ये भी है कि माही 31 अक्टूबर तक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वैसे इस साल CSK टीम की कप्तानी गायकवाड़ ने की थी और उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। जिसके बाद धोनी हद से ज्यादा ही निराश हुए थे, साथ ही IPL 2024 के पूरे सीजन में माही चोटिल थे और फिर भी उन्होंने अपनी टीम के लिए हर मैच खेलते हुए चौके-छक्कों में डील की थी।