IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को अपने-अपने रिटेंड खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है। सबसे ज्यादा चर्चा इस समय इसको लेकर है कि, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करेगी। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए एक हिंट दिया है कि टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है।
दरसअल CSK ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वह किसे रिटेन करने वाले हैं। हालांकि, इसमें भी चीजें स्पष्ट नहीं हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के पास 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है। इनमें 5 कैप्ड प्लेयर हो सकते हैं। अगर आप दो अनकैप्ड प्लेयर्स को चाहते हैं तो चार ही कैप्ड प्लेयर के साथ जा सकते हैं।
CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट
इस बीच सीएसके ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने फैंस से कुछ इमोजी शेयर करते हुए बताया कि वे किसे रिटेन करेंगे। अगर उस पोस्ट को हम देखें तो रो के हिसाब से टीम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है, लेकिन कॉलम वाइज देखें तो टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है।
हालांकि, फिर भी कुछ फैंस ने अंदाजा लगाने की कोशिश की है कि टीम किस-किस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। ज्यादातर फैंस ने अंदाजा लगाया है कि टीम ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा,मथीशा पथिराना, एमएस धोनी और रचिन रविंद्र को रिटेन करने वाली है। सीएसके ने जो इमोजी लगाए हैं। उनमें किसी लाइन में हेलिकॉप्ट है, किसी में कीवी में तो किसी में घोड़ा और तलवार हैं। यही कारण है कि फैंस इन खिलाड़ियों को लेकर कयास लगा रहे हैं कि ये धोनी, जडेजा, गायकवाड़, पथिराना और रचिन हो सकते हैं।
अब फैंस 31 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं। इसी दिन अब पता चल पाएगा कि CSK ने किन किन प्लेयर्स को रिटेन किया है। वहीं CSK फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि एमएस धोनी इस सीजन भी आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे, इसकी पुष्टि हाल ही में CSK फ्रेंचाइजी ने की।