हाल के दिनों में MS Dhoni के कई बयान सामने आए हैं, जिसमें वो टीम इंंडिया से लेकर खुद के IPL खेलने पर बात कर रहे थे। माही के ये बयान एक इवेंट से सामने आए थे, इसी कड़ी में अब धोनी का एक वीडियो भी सामने आया है और इस वीडियो में उन्होंने अपने एक फैन का दिन बना दिया।
Thala for a reason पर बयान दिया था धोनी ने
कुछ समय पहले MS Dhoni का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, इस वीडियो में उन्होंने Thala for a reason को लेकर अपना रिएक्शन दिया था। वीडियो में एमएस धोनी ने कहा था कि- मुझे इसके बारे में पता है, लेकिन मैं नहीं जानता है कि इसके पीछे क्या कारण है। मुझे नहीं पता कि यह मजाकिया है या यह मेरी टांग खींचने वाला है। यह एक नाम है, चाहे जो भी हो। साथ ही माही ने कहा कि- लेकिन मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसकों ने इसे ऐसी चीज में बदल दिया है जो मेरे पक्ष में है ,मैं ऐसा ही महसूस करता हूं और मुझे शानदार प्रशंसक मिले हैं।
MS Dhoni अपने फैन्स की भावनाओं को समझते हैं
*एक इवेंट से MS Dhoni का वीडियो आया सामने, अपने फैन के साथ स्पॉट हुए।
*इस दौरान बड़े आराम से उस फैन की टी शर्ट पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए माही।
*वहीं माही को अपने साथ खड़ा देख ये फैन हो गया था हद से ज्यादा ही उत्साहित।
*साथ ही आखिर में इस फैन के संग धोनी ने तस्वीर के लिए दिया एक पोज भी।
अपने फैन के साथ MS Dhoni का वीडियो
View this post on Instagram
हाल ही में रैना से हुई थी मुलाकात
जी हां, हाल ही में धोनी की सुरेश रैना से मुलाकात हुई थी, जिसकी तस्वीर खुद रैना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। धोनी और रैना ने साथ में कई साल क्रिकेट खेला है, पहले वो टीम इंडिया के लिए साथ में खेले और फिर IPL में CSK टीम का सालों तक हिस्सा रहे। दूसरी ओर रैना ने भी उसी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिस दिन धोनी ने किया था।
रैना ने माही के साथ ये तस्वीर शेयर की थी
View this post on Instagram