वैसे तो सभी को पता था कि Mumbai Indians टीम के Retained खिलाड़ियों की लिस्ट में किस-किस का नाम होगा, वहीं अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ये लिस्ट इस टीम ने पोस्ट भी कर दी है। जिसके बाद फैन्स में खुशी की लहर है, तो दूसरी ओर इसे लेकर MI टीम के कप्तान और पूर्व कप्तान का भी रिएक्शन सामने आया है।
Mumbai Indians टीम के कप्तान की क्या राय है?
IPL 2025 के लिए Mumbai Indians टीम ने रोहित के अलावा कप्तान हार्दिक, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलत वर्मा को रिटेन किया है, वहीं अब इसे लेकर कप्तान हार्दिक का बयान सामने आया है। हार्दिक ने कहा कि- ये शानदार है और मुझे काफी प्यार मिला है, मेरा सफर MI से शुरू हुआ था और जो भी मैंने जीवन में हासिल किया वो MI टीम का पार्ट रहा है। हार्दिक ने ये भी बोला कि- अगले साल भी टीम के लिए खेलना स्पेशल होगा। टीम के इस वीडियो में हार्दिक ने आगे कहा कि- मुझे कड़ी मेहनत करना पसंद है और कुछ ना कुछ स्पेशल होता है मेरे साथ।
पूर्व कप्तान रोहित ने रिटेन होने के बाद क्या बोला?
दूसरी ओर रिटेन होने के बाद पूर्व कप्तान रोहित ने भी बयान दिया, रोहित ने कहा कि- मैं फिर से मुंबई टीम का पार्ट बनने के लिए उत्साहित हूं। आगे रोहित ने कहा कि- हम टीम के तौर पर एक-दूसरे की मदद करेंगे और चीजों को बदलेंगे, MI टीम के पास Rich इतिहास से ट्रॉफी जीतने का और ये टीम मुश्किल परिस्थितियों में मैच जीतना जानती है। साथ ही इस वीडियों में आगे रोहित ने बोला कि- ये टीम कभी भी हार नहीं मानती है, जे खिलाड़ी टीम इंडिया से खेल रहे हैं उन्हें इस टीम में प्राथमिकता मिली है और इससे मैं खुश हूं। हमने MI टीम का कोर ग्रुप बनाए रखने का प्रयास किया है, आगे हमारे लिए शानदार ऑक्शन होगा और मैच जीतने वाले खिलाड़ी टीम में आएंगे।
हार्दिक और रोहित ने काफी कुछ बोला है
*जो 5 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं, सभी की एक-दूसरे के साथ खास यादें हैं- हार्दिक।
*मुंबई में मैंने काफी क्रिकेट खेला है और ये शहर मेरे लिए खास है- रोहित।
*साथ ही हार्दिक ने कहा- हम साल 2025 में शानदार वापसी करेंगे।
*हमारी टीम के लिए पिछले 2-3 साल अच्छे नहीं गए हैं- रोहित शर्मा।
Mumbai Indians में रिटेन होने के बाद हार्दिक का बयान
View this post on Instagram
रोहित शर्मा का बयान आप भी सुनो
View this post on Instagram