IND vs NZ, 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वक्त तीसरा टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम मुश्किलों में नजर आ रही है।
टीम ने मात्र 2 रन के स्कोर पर टॉम लैथम (1) के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। आर अश्विन ने रचिन रवींद्र पर शिकंजा कस इस मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया।
रचिन रवींद्र ने इस तरह गंवाया विकेट
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का 14वां ओवर रविचंद्रन अश्विन ने डाला था। ओवर की पहली तीन गेंदों में कोई रन नहीं आए थे। चौथी गेंद पर एक रन लेकर विल यंग ने स्ट्राइक रचिन रवींद्र को दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर रचिन रवींद्र ने चौका लगाया था और फिर अगली गेंद पर आउट हो गए।
रचिन ने क्रीज से आगे बढ़कर बड़ा स्लॉग मारने का प्रयास किया था, लेकिन चूक गए। बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेर दी। रचिन रवींद्र दूसरी पारी में 3 गेंदों में मात्र 4 रन बना पाए और 44 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा।
यहां देखें रचिन रवींद्र के आउट होने का वीडियो-
तीनों टेस्ट मैचों में रचिन ने स्पिनर के खिलाफ ही गंवाए हैं विकेट
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में स्पिनरों के खिलाफ ही विकेट गंवाया है। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में वह 134 रन पर कुलदीप यादव के खिलाफ आउट हुए थे। पुणे टेस्ट की दोनों ही पारियों में वह 65 और 9 के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने थे। फिर मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 5 रन पर सुंदर और दूसरी पारी में 4 रन के स्कोर पर अश्विन के हाथों आउट हुए।
एशिया में ऑफ-स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रचिन रवींद्र का रिकॉर्ड-
गेंदें- 365
रन- 193
आउट- 9 बार
औसत- 21.44