3 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा के बाद बन सकते हैं भारत के अगले टेस्ट कप्तान

नवम्बर 4, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: X)

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान इस फैंस के निशाने पर हैं और आलोचक उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही टीम इंडिया क्लीन स्वीप झेल चुकी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को कीवी टीम ने 3-0 से अपने नाम किया। 12 सालों के बाद भारत को घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 24 साल के बाद किसी टीम ने भारत में आकर भारत का क्लीन स्वीप किया।

सीरीज हारने के बाद 37 वर्षीय रोहित की कप्तानी को लेकर अब बहुत सवाल उठ रहे हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा के बाद वो तीन खिलाड़ी कौन हैं जो भारत के टेस्ट कप्तान बन सकते हैं।

तीन खिलाड़ी जो रोहित शर्मा के बाद बन सकते हैं भारत के अगले टेस्ट कप्तान (3 Players who could lead India in Tests after Rohit Sharma)

3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

Jasprit Bumrah (Source X)

जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं जिसका मतलब है कि टेस्ट में कप्तान रोहित की गैरमौजूदगी में वह कप्तानी करते हुए दिखेंगे। जुलाई 2022 में इंग्लैंड में बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की भी थी। इसके अलावा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह कम से कम एक मैच में कप्तानी करते दिख सकते हैं। 30 साल के बुमराह पिछले आठ सालों से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और तीनों ही फॉर्मेट में काफी सफल रहे हैं।

हालांकि चोट की वजह से बुमराह काफी बार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। लेकिन हर बार उन्होंने चोट के बाद जबरदस्त वापसी की है। 2018 की शुरुआत से टेस्ट सेटअप का अहम हिस्सा रहे, तेज गेंदबाज कप्तानी का बोझ उठाने के लिए एक प्रबल दावेदार है। ऐसे में वो आगे जाकर टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8