Shikhar Dhawan ने हाल ही में स्पिनर युजी चहल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, वहीं पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपनी नई रील वीडियो का हिंट दिया था। ऐसे में अब धवन ने अपनी नई रील वीडियो शेयर कर दी है, जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी और इस रील में चहल ने भी गजब की एक्टिंग की है।
Shikhar Dhawan-चहल को इंस्टा पर खूब प्यार देते हैं फैन्स
जी हां, स्पिनर युजी चहल और बल्लेबाज Shikhar Dhawan को सोशल मीडिया पर फैन्स काफी प्यार देते हैं, दोनों की रील वीडियो हद से ज्यादा वायरल होती है। एक तरफ धवन को 18 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर Follow करते हैं, तो चहल को 9 मिलियन से ज्यादा लोग Follow करते हैं। वहीं धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, तो चहल का टीम इंडिया में अब चयन नहीं हो रहा है।
चहल की हंसी सुन डर गए Shikhar Dhawan
*बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने एक नई फनी रील वीडियो शेयर की है इंस्टाग्राम पर।
*नई रील वीडियो में धवन गेट खोलकर कमरे के अंदर एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं।
*वहीं पास में खड़े चहल अजीब तरीके से हंस रहे हैं और धवन को लगा गेट की आवाज है।
*इस रील पर स्पिनर राशिद खान से लेकर एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी किया है कमेंट।
Shikhar Dhawan की ये रील बार-बार देखेंगे आप
View this post on Instagram
पहले दोनों खिलाड़ियों की ये तस्वीर सामने आई थी
View this post on Instagram
चहल नजर आएंगे अब मेगा ऑक्शन में
दूसरी ओर RR टीम ने अश्विन और बटलर के अलावा युजी चहल को भी रिलीज कर दिया है, जिसके बाद ये खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन में नजर आएगा। वैसे चहल का RR टीम के लिए प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन टीम ने फिर भी उनको रिटेन नहीं किया। अब देखना अहम होगा की कौनसी टीम इस स्पिनर को टारगेट करती है, वैसे खबर ये है कि अश्विन को CSK टीम अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। Rajasthan Royals टीम ने संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया।