“वो सिर्फ क्रिकेटर नहीं, साडी दुनिया है…”, क्रिकेट जगत ने Virat Kohli को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

नवम्बर 5, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर, 2024 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पूरी दुनिया उन्हें खास अंदाज में बधाई दे रही है। विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह पिछले 16 सालों से लगातार रन बना रहे हैं और टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेल उन्होंने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। विराट टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, वह अब टेस्ट और वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इंटरनेशनल करियर में विराट का प्रदर्शन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (100 शतक) के बाद विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक अपने करियर में 80 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 29, वनडे में 50 और टी20 में एक शतक लगाए हैं।

विराट ने 118 टेस्ट की 201 पारियों में 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं। 295 वनडे मैचों में 58.18 के औसत से 13906 रन और 125 टी20 मैचों में 48.7 के औसत से 4188 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 252 मैचों में 38.67 की औसत से 8004 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है।

युवराज सिंह और सुरेश रैना ने किंग कोहली के जन्मदिन पर लिखी खास बात-

दिग्गज खिलाड़ी, बीसीसीआई, आईपीएल फ्रेंचाइजियां और फैंस खास अंदाज में किंग कोहली को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। सुरेश रैना ने लिखा, “एक आईकॉनिक क्रिकेटर और एक प्रेरणादायक व्यक्ति, विराट कोहली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका आने वाला साल खुशियों और सफलता से भरा हो”। युवराज सिंह ने लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किंग कोहली हमारी असफलताओं से सबसे बेहतरीन वापसी सामने आती है और दुनिया आपकी मजबूत वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है, आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आप इसे फिर से करेंगे, गॉड ब्लेस यू! ढेर सारा प्यार”

Virat Kohli के बर्थडे पर क्रिकेट जगत के ट्वीट-

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8