पूर्व खिलाड़ी बासित अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वनडे मैच में बाबर आजम की बल्लेबाजी से काफी खुश है। बता दें कि, बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 44 गेंद में चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए थे।
पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक बाबर आजम रनों के लिए काफी भूखे हैं और उन्हें काफी लंबे समय के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में देखा गया है। बाबर आजम ने इस मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन एडम जम्पा की बेहतरीन गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बोल्ड हो गए।
बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘बाबर आजम आज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे। आज बाबर टॉप क्लास में खेल रहे थे। हालांकि एडम जम्पा के खिलाफ वो बैकफुट पर चले गए थे और उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बाबर आजम अभी भी रनों के लिए भूखे हैं। पिछले काफी समय से सभी फॉर्मेट में इसी चीज की कमी नजर आ रही थी लेकिन इतने सालों के बाद उन्हें फिर से टॉप क्लास बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।’
बाबर आजम को अब बड़े स्कोर बनाने होंगे: बासित अली
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘हमारे लोग 37 रन से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। सभी यही चाहते हैं कि बाबर आजम 137 रन बनाए। ऐसा ही भारतीय फैंस विराट कोहली की 70 रनों की पारी से खुश नहीं होंगे क्योंकि वो चाहते हैं कि अनुभवी बल्लेबाज 170 रन बनाए। बड़े खिलाड़ी अगर 50 रन बनाते हैं तो इसका कोई महत्व नहीं होता है। हालांकि यह 37 रन काफी अच्छा साइन है कि बाबर बचे हुए मैच में और भी शानदार बल्लेबाजी करेंगे।’
बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आगामी मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेंगी। पाकिस्तान को अगर इस वनडे सीरीज में बने रहना है तो उन्हें दूसरे वनडे मैच को जीतना बेहद जरूरी है। बाबर आजम इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।