Rishabh Pant अपने परिवार के सबसे ज्यादा करीब हैं, जिसका नजारा कई बार सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिला है। अब पंत से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। साथ ही इस वीडियो ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, भले ही पंत क्रिकेट की दुनिया के स्टार खिलाड़ी बन गए हैं लेकिन आज भी वो अपने संस्कार नहीं भूले हैं।
Rishabh Pant को लेकर लगाए जा रहे हैं अलग-अलग कयास
IPL ऑक्शन से पहले दिल्ली टीम ने Rishabh Pant का साथ छोड़ दिया है, ऐसे में अब पंत को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि पंत को चेन्नई टीम अपने नाम करने की कोशिश करेगी, तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पंत की पंजाब टीम में एंट्री होगी। वैसे इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस कुल 2 करोड़ का रखा है, वहीं इस बार के ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है।
अपने संस्कार नहीं भूले हैं Rishabh Pant
*इन दिनों विकेटकीपर Rishabh Pant का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*जहां इस वीडियो में एयरपोर्ट के बाहर कार से निकलते हुए स्पॉट हुए हैं पंत।
*एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले ऋषभ पंत ने अपनी माता जी के छुए पैर।
*पंत को ऐसा करते देख फैन्स हुए खुश, विकेटकीपर को बताया बेस्ट बेटा।
Rishabh Pant का ये वीडियो आपको भी पसंद आएगा
View this post on Instagram
वैसे दिल्ली टीम ने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है?
ये पहले ही साफ हो गया था कि दिल्ली टीम पंत के साथ अपना रिश्ता खत्म करने वाली है, ऐसे में टीम ने अपने कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है । जहां IPL 2025 के लिए दिल्ली टीम ने ऑलराउंडर Axar Patel के अलावा Kuldeep Yadav, Tristan Stubbs और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Abhishek Porel को रिटेन किया है। साथ ही कयास ये लगाए जा रहे हैं कि, टीम अगले सीजन के लिए अक्षर पटेल को DC का कप्तान बना सकती है। वैसे दिल्ली टीम का नाम भी उन टीमों की लिस्ट में आता है, जो आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीती है।
DC टीम के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram