ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जमकर सपोर्ट किया है। उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज से यह अपील की है कि वो अभी संन्यास ना ले और कुछ और साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आए। बता दें कि, उस्मान ख्वाजा अभी 38 साल के हैं।
टिम पेन का मानना है कि उस्मान ख्वाजा अभी भी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। उनके मुताबिक अनुभवी खिलाड़ी के पास अभी भी काफी क्रिकेट बचा हुआ है जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
SEN Tassie से बात करते हुए टीम पेन ने कहा कि, ‘मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि हम लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। इस उम्र में खासतौर पर बल्लेबाज के रूप में यह सिर्फ एक आंकड़ा है। वो दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक है और पिछले दो सालों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी आंखें भी अभी भी पहले जैसी है और दिग्गज खिलाड़ी बल्लेबाजी भी धमाकेदार तरीके से कर रहे हैं।’
युवा खिलाड़ी Sam Konstas को लेकर टिम पेन ने रखा अपना पक्ष
युवा खिलाड़ी Sam Konstas को लेकर पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि, ‘अगर छोटे टर्म की बात है तो हमें अपना जवाब मिल चुका है। चार खिलाड़ी जो अभी खेल रहे हैं मुझे लगता है कि Sam Konstas उनमें सबसे ऊपर है। इंडिया A के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में इस युवा खिलाड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है और उनके कुछ शॉट्स सच में जबरदस्त रहे हैं। आने वाले समय में उन्हें बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जा सकता है।
जब उस्मान ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो उनकी जगह Sam Konstas अच्छी तरह से ले सकते हैं। आगामी गर्मी में उस्मान ख्वाजा हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।’
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को अब इंडिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा।