10 नवंबर को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दांबुला में पांच रन से हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें कि, न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। टीम की ओर से विल यंग ने 30 रनों की पारी खेली जबकि जोश क्लार्कसन ने 24 रनों का योगदान दिया। मिचेल सैंटनर ने 19 रन बनाए। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड टीम की ओर से कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
मेजबान की ओर से सभी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई और कीवी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला। Wanindu Hasaranga ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मथीशा पथिराना ने 3 विकेट अपने नाम किए।
ग्लेन फिलिप्स की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के भी लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और इसी वजह से मेजबान इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाया। बता दें कि, श्रीलंका को अंतिम ओवर में मैच जीतने के लिए 8 रन की जरूरत थी और न्यूजीलैंड की ओर से यह ओवर ग्लेन फिलिप्स फेकने आए थे।
ग्लेन फिलिप्स ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ एक रन दिया जिसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने पाथुम निस्संका को आउट कर अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई। पाथुम निस्संका ने इस मैच में 52 रन बनाए हालांकि वो अपनी टीम को मैच जिताने में नाकाम रहे। इसकी अगली ही गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने पाथिराना को आउट किया और कीवी टीम को मैच में आगे कर दिया।
इस ओवर की चौथी गेंद पर नुवान थुसारा ने एक रन लिया जबकि पांचवीं गेंद पर फिलिप्स ने महीष तीषणा को आउट कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दो मैच की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।