IPL 2025 की नीलामी से पहले मुंबई के युवा बल्लेबाज Ayush Mhatre ने एमएस धोनी का ध्यान खींचा, जानें कैसे?
आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे धोनी
अद्यतन – नवम्बर 11, 2024 7:18 अपराह्न
आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले सभी टीमों के पास 31 अक्टूबर तक का वक्त था, जिसमें उन्हें रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी थी। अब ये मियाद खत्म हो चुकी है, और सभी टीमों द्वारा अपने-अपने द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स की जानकारी दे दी गई है।
गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन इस महीने की 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाला है। दूसरी ओर, इस ऑक्शन से पहले मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा Ayush Mhatre ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट्स की माने तो युवा खिलाड़ी को सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन से पहले चेन्नई स्थित सुपर किंग्स एकेडमी में ट्रायल के लिए बुलाया है। अगर फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट को युवा खिलाड़ी का टैलेंट पसंद आता है, तो ऑक्शन में सीएसके उन्हें खरीदती हुई नजर आ सकती है।
गौरतलब है कि हाल में ही 17 वर्षीय Ayush Mhatre ने मुंबई की ओर से ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के खिलाफ डेब्यू किया था। तो वहीं अभी तक खेले पांच मैचों में युवा खिलाड़ी ने 35.66 की औसत से 321 रन बनाकर अपनी उपयोगिता को सही साबित किया है। हाल में ही उन्होंने रणजी ट्राॅफी में महाराष्ट्र के खिलाफ बीकेसी ग्राउंड पर 176 रनों की मैराथन पारी भी खेली है।
खिलाड़ी की उपलब्धता को लेकर सीएसके के CEO ने MCA को लिखा पत्र
साथ ही बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ काशी विश्नाथन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सचिव Abhay Hadap को खिलाड़ी को ट्रायल की अनुमित देने के लिए ई-मेल भेजा है। युवा खिलाड़ी रणजी ट्राॅफी और SMAT के बीच सीएसके के लिए ट्रायल दे सकता है।