भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा T20I मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मैच में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।
कीड़ों की वजह से 20 मिनट तक रुका रहा मैच
दरअसल, क्रिकेट मैच बारिश की वजह से रुकना आम बात है लेकिन इस मैच को कीड़ों की वजह से रोकना पड़ गया। ये अजीबोगरीब घटना उस वक्त घटी जब साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी 1 ओवर खेलने के बाद क्रीज पर थी। तभी फ्लड लाइट की वजह से अचानक मैदान में बहुत सारे कीड़े आ गए। कुछ ही देर में पूरा मैदान कीड़ों से भर गया जिस वजह से खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
कीड़ों की वजह से मैच को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मैच कीड़े की वजह से रुका, इससे पहले क्रिकेट में कभी भी इस तरह की घटना देखने को नहीं मिली।
इससे पहले भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के शतक की बदौलत विशाल स्कोर बनाया था। तिलक वर्मा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी इस मुकाबले में की। उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। तिलक ने 51 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से शतक जड़ दिया। कुल मिलाकर तिलक वर्मा ने 56 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली।
तिलक वर्मा के अलावा पिछले कुछ मैचों में आउट ऑफ़ फॉर्म रहे अभिषेक शर्मा ने भी इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने 25 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाए। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।