Ranji Trophy 2024-25: RCB के इस पूर्व टीम मेंबर ने रणजी में ठोका तिहरा शतक, पढ़ें बड़ी खबर
लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ खेली यह शानदार पारी
अद्यतन – नवम्बर 14, 2024 6:34 अपराह्न
आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) टीम का हिस्सा रहे और घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले, महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने जारी रणजी ट्राॅफी सीजन में तिहरा शतक लगाकर मीडिया सुर्खियां बटोरी हैं।
गौरतलब है कि रणजी ट्राॅफी में एलीट ग्रुप बी में देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर उत्तराखंड का सामना राजस्थान से हो रहा है। तो वहीं इस मुकाबले में राजस्थान की पहली पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे महिपाल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 360 गेंदों में 300 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली है।
साथ ही इस शानदार पारी के दौरान खिलाड़ी ने 25 चौके और 13 शानदार छक्के लगाए। इसके अलावा यह महिपाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले उन्होंने एक मुकाबले में 133 रन बनाए थे। इस तिहरे शतक से पहले लोमरोर के नाम 16 अर्धशतक और 7 शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दर्ज हैं।
दिन की समाप्ति पर उत्तराखंड 551 रनों से पीछे
दूसरी ओर, मैच के बारे में आपको जानकारी दी जाए तो दूसरे दिन की समाप्ति पर उत्तराखंड ने पहली पारी में 20.3 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय कप्तान रविकुमार समर्थ 50* और स्वप्निल सिंह 17* रन बनाकर मौजूद हैं, जबकि अवनीश सुधा 5 और प्रियांशू खंडूरी 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
तो वहीं इससे पहले राजस्थान ने पहली पारी को महिपाल की मैराथन पारी (300*) के दम पर 145.4 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर 660 रनों पर घोषित की थी। मुकाबले में लोमरोर के अलावा कार्तिक शर्मा ने भी 113 रनों की शानदार पारी खेली।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली, जिसकी वजह से राजस्थान पहली पारी में यह विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। देखने लायक बात होगी कि उत्तराखंड पहली पारी में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?