मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोट के लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाली की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ दूसरे दिन चार विकेट हासिल किए। उनकी इस शानदार वापसी के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन पर कई फ्रेंचाइजी की निगाहें होंगी।
बता दें कि आईपीएल 2024 का पूरा सीजन मिस करने के कारण गुजरात टाइटंस ने स्टार गेंदबाज को रिलीज कर दिया है। उन्होंने गुजरात के लिए 33 मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं, जिसमें वह 2023 में 28 विकेट के साथ पर्पल कैप भी हासिल कर चुके हैं। अब शमी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ जा कर रहे हैं।
मेगा ऑक्शन में कुछ फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज में दिलचस्पी दिखा सकती है। इस आर्टिकल में हम उन फ्रेंचाइजी के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए।
1. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)-
पांच बार की चैंपियन टीम ने रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है। सीएसके ऑक्शन में कुछ क्वालिटी गेंदबाजों पर दांव लगाएगी और शमी उनके लिए बिल्कुल फिट हो सकते हैं। शमी नए और पुराने गेंद से काफी कारगार साबित होते हैं। मथीशा पथिराना के साथ मोहम्मद शमी के आने से सीएसके की बॉलिंग लाईनअप काफी मजबूत नजर आएगी।