साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को सूर्या एंड कंपनी ने 3-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज के आखिरी मैच में तो भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसी तबाही मचाई, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम आने वाले कई सालों तक याद रखेगी। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 283 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।
इस सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा दोनों ने दो-दो शतक लगाए। संजू सैमसन ने सीरीज के पहले और आखिरी मैच में शतक ठोका और तिलक ने तीसरे और चौथे मैच में सेंचुरी लगाई। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया और इस मिस्ट्री स्पिनर ने सीरीज के दौरान कुल 12 शिकार किए।
इतने खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त कंप्टीशन था। चलिए बताते हैं कि कौन प्लेयर ऑफ द मैच बना, किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी मिली और साथ ही कौन बना गेमचेंजर ऑफ द सीरीज?
चौथे टी-20 में किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच?
जोहानिसबर्ग के द वॉन्डरर्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में भारत की ओर से वैसे तो संजू और तिलक दोनों ने शतक लगाए, लेकिन जहां संजू ने 56 गेंदों पर नॉटआउट 109 रन बनाए, वहीं तिलक ने 47 गेंदों पर नॉटआउट 120 रन की तूफानी पारी खेली। चूंकि तिलक की पारी का इम्पैक्ट ज्यादा नजर आया और इसीलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
किसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड?
प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन यहां भी तिलक ने बाजी मारी। तिलक ने इस सीरीज में चार पारियों में 140 की औसत से कुल 280 रन बनाए। दो शतक लगाने के अलावा तिलक ने पहले मैच में 33 रनों की अहम पारी भी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 20 रन बनाए थे।
गेमचेंजर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड किसे मिला?
प्लेयर ऑफ द सीरीज के अलावा एक और अवॉर्ड पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया गया, जिसका नाम था गेमचेंजर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड। यह अवॉर्ड वरुण चक्रवर्ती ने अपने नाम किया। वरुण ने चार मैचों में 11.50 की औसत से कुल 12 विकेट चटकाए, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।