“भाई लोग वेलडन”- सीरीज जीतने के बाद सूर्या ने ड्रेसिंग रूम में दी विनिंग स्पीच, वीडियो जीत लेगा आपका दिल
आखिरी टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को मिली 135 रन से हार।
अद्यतन – नवम्बर 16, 2024 12:28 अपराह्न
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और टी-20 सीरीज अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में किसी भी फॉर्मेट में हराना आसान काम नहीं है, लेकिन सूर्य एंड कंपनी ने ये काम अब करके दिखाया है। जब टीम के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में हैं तब एक युवा टीम के साथ सूर्यकुमार ने 3-1 से सीरीज जीती।
इस जीत में तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाज की अहम भूमिका रही जिन्होंने अंतिम दो मैचों में लगातार शतक लगाए। वहीं संजू सैमसन ने पहले और आखिरी टी-20 में शतक लगाया। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। इसी बीच सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार ने ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है।
सूर्यकुमार यादव ने प्लेयर्स को कहा धन्यवाद
सूर्या ने ड्रेसिंग रूम में कहा, ”भाई लोग वेलडन, बधाई। बहुत बढ़िया। सबको पता है कि विदेश में आकर सीरीज जीतना कितना चैलेंजिंग होता है। पिछली बार यहां आए थे तो सीरीज ड्रॉ रही थी। इस बार 2-1 से आगे होने के बावजूद हमने तय क्या कि किस तरह खेलना है। मुझे लगता है कि इस मैच में हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। सभी को इसका क्रेडिट जाता है। बतौर टीम ने हमने यह सीरीज जीती। वैशाख, यश और जितेश का सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू। आवेश तो एक मैच खेला है ना।
सूर्यकुमार ने टीम के सपोर्ट स्टाफ की भी खूब तारीफ की, उनका मानना है कि, सपोर्ट स्टाफ के बदौलत ही उनकी टीम इस तरह का खेल दिखा सकी। सूर्यकुमार ने बताया कि डरबन पहुंचते ही उन्होंने तय कर लिया था कि सीरीज में टीम किस तरह खेलने वाली है और इसे सफल बनाने में सपोर्ट स्टाफ का योगदान अतुलनीय रहा। इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण हेडकोच की भूमिका निभा रहे थे।
उनके साथ साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानिटकर भी मौजूद थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ये भी बताया कि अब वो घरेलू क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। उन्होंने भारत पहुंचकर घरेलू क्रिकेट खेलने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी।