भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है। हाल ही में अपने घर पर न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद भारतीय टीम पर इस सीरीज में काफी दबाव होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हारने के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह मुश्किल हो गई है। अगर भारत को अब WTC फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
BGT जीतने के लिए टीम इंडिया को तीनों डिपार्टमेंट (बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग) में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम के पेस अटैक उतना अनुभवी नहीं है, जितना कि मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया का है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के सभी पेसर मिलकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट में इतनी विकेट नहीं निकाल पाए हैं, जितनी विकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस के खाते में हैं।
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत का गेंदबाजी अटैक है बेहद कमजोर
पर्थ टेस्ट मैच के लिए पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। इन तीनों के टेस्ट विकेटों की संख्या 900 है, जबकि भारतीय टीम के चार पेसर मिलकर भी तक 265 विकेट ही झटक पाए हैं। इस तरह गेंदबाजी के मामले में भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत तीन गुनी होगी।
टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 173, मोहम्मद सिराज ने 80, आकाश दीप ने 10 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट निकाले हैं। इन चारों के विकेटों की संख्या 265 है, जबकि अकेले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में 269 विकेट ले चुके हैं। वहीं हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
हालांकि जब टीम इंडिया ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब भी भारत का पेस अटैक ऑस्ट्रेलिया की तुलना में काफी कमजोर था, फिर भी भारतीय टीम कंगारुओं को उनके घर पर हराने में कामयाब रही थी। ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, टीम इंडिया इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है।