भारतीय क्रिकेट टीम एक बेहद ही चुनौतीपूर्ण हालातों में, ऑस्ट्रेलिया का बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज में सामना करने वाली है। गौरतलब है कि बीजीटी सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाला है।
हालांकि, इस मैच में पत्नी रितिका के दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा हिस्सा नहीं ले पाएंगे। तो वहीं हाल में ही खबर आ रही है कि पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में से पहले, प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए शुभमन गिल अगर पूरी तरह से फिट नहीं हुए, तो वो भी इस मैच से बाहर हो सकते हैं।
बहुप्रतीक्षित सीरीज के शुरू होने से पहले यह टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं है। खैर, आज इस आर्टिकल में हम आपको आंकड़ों के हिसाब से बताने जा रहे हैं कि पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल में से टीम इंडिया किसे ज्यादा मिस करने वाली है?
रोहित की अनुपस्थिति में बुमराह संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। हालांकि, मैनेजमेंट ने इंडिया ए के लिए ओपनिंग करने वाले देवदत्त पडिक्कल को भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में रोक लिया है।
तो वहीं विकेटकीपर केएल राहुल भी इस महीने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशिएल टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। जिसने संकेत दिया है कि इन तीन खिलाड़ियों में से कोई दो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले हैं।
खैर, गिल और रोहित दोनों की ही अनुपस्थिति टीम इंडिया को परेशान करने वाली है, लेकिन रोहित का पर्थ टेस्ट मैच में ना खेलना टीम इंडिया के लिए ज्यादा परेशान करने वाला है। रोहित काफी अनुभवी है और जिस तरह से अपनी स्किलफुल बल्लेबाजी से वह भारत को टाॅप ऑर्डर में संतुलन देते हैं, वो शायद ही कोई दे पाए। लेकिन विदेशों में रोहित का मात्र 31 का औसत, फैंस को थोड़ा चिंतित जरूर कर सकता है।
हालांकि, गिल ने भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपन किया है। पिछली बार जब टीम इंडिया ने साल 2020-21 में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, तो गिल टीम इंडिया का हिस्सा थे। गाबा में गिल ने दबावभरी परिस्थिति में 91 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में खेले गई 6 पारियों में गिल ने 2 अर्धशतकों की मदद से 259 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनका औसत 51 का है, जो रोहित से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है।