Ishant Sharma को टीम इंडिया से खेले कुल 3 साल हो गए हैं, ऐसे अब किसी भी प्रारूप में उनकी वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है। लेकिन उसके बाद भी ईशांत शर्मा ने उम्मीद नहीं छोड़ी है, इस बीच गेंदबाज को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है और ये अपडेट ईशांत के फैन्स को खुश कर देगी।
मेगा ऑक्शन में नजर आएगा Ishant Sharma का नाम
अभी तक अनुभवी तेज गेंदबाज Ishant Sharma दिल्ली टीम से IPL खेल रहे थे, लेकिन अब मेगा ऑक्शन से पहले DC टीम ने ईशांत को रिलीज कर दिया है। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने अपना नाम मेगा ऑक्शन में डाला था, ऐसे में उनका नाम ऑक्शन होने वाले वाले फाइनल खिलााड़ियों की लिस्ट में आ गया है। दूसरी ओर ईशांत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था, ये टेस्ट मैच उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ खेला था। उसके बाद उनकी टीम इंडिया में किसी भी सीरीज के लिए वापसी नहीं हुई, वैसे ईशांत भारतीय टीम से अभी तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इससे पहले वनडे और टी20 टीम से उनकी सालों पहले छुट्टी हो गई थी और वो लगातार टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे थे।
घरेलू टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे Ishant Sharma
*Ishant Sharma की घरेलू टूर्नामेंट के लिए दिल्ली टीम में हुई फिर से वापसी।
*जहां Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए हुआ ईशांत शर्मा का चयन।
* इस बार Ayush Badoni की कप्तानी में अनुभवी तेज गेंदबाज खेलेगा SMAT
*इस बीच ईशांत ने इंस्टाग्राम पर गेंदबाजी अभ्यास की रील वीडियो की है पोस्ट।
Ishant Sharma ने शुरू कर दिया है अपना अभ्यास
View this post on Instagram
कुछ समय पहले अपने पुराने साथियों के साथ दिखा था ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए दिल्ली टीम कुछ प्रकार है
आयुष बदोनी (कप्तान), ईशांत शर्मा, अनुज रावत, प्रियांश आर्या, मयंक यादव, हिम्मत सिंह, जोंटी, मयंक, सिमरजीत सिंह, यश ढुल, हर्ष त्यागी, वंश बेदी, अखिल चौधरी, वैभव कांडपाल, प्रिंस यादव, प्रणव, सार्थक रंजन, दिग्वेश राठी, ध्रुव कौशिक, हिमांशु चौहान, आर्यन राणा, आयुष।