BGT के पहले टेस्ट मैच में Jasprit Bumrah टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, ऐसे में ये खिलाड़ी इस जिम्मेदारी के अलावा अपनी गेंदबाजी पर भी पूरा फोकस करेगा। दूसरी ओर सीरीज का आगाज होने से पहले बुमराह ने अपनी तैयारियों की झलक दिखाई है, वहीं ऋषभ पंत की खुशी भी एक रील वीडियो के जरिए देखने को मिली है।
पत्रकार के साथ Jasprit Bumrah किया मजाक
वहीं टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान Jasprit Bumrah ने मीडिया के सवालों का सामना किया, इस दौरान एक मजाकिया चीज देखने को मिली। दरअसल एक पत्रकार ने गेंदबाज से सवाल किया कि-एक मीडियम पेस ऑलराउंडर के रूप में भारत की कप्तानी करना कैसा लगता है। इस पर बुमराह ने हंसते हुए कहा कि- यार, मैं 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर सकता हूं, कम से कम आप तेज गेंदबाज कप्तान तो कहते।
Jasprit Bumrah और ऋषभ बेकरार हैं ऑस्ट्रेलिया पर वार करने लिए
*Jasprit Bumrah ने गेंदबाजी अभ्यास की रील वीडियो की इंस्टा पर शेयर।
*रील के जरिए बुमराह ने दिखाई अपनी तैयारी और दिखे काफी उत्साहित।
*तो पंत ने भी बल्लेबाजी और कैच प्रैक्टिस की रील वीडियो पोस्ट की है आज।
*उनकी रील के कैप्शन में लिखा है-Less than 24 hours to go..।
Jasprit Bumrah ने रील वीडियो के जरिए दिखाया अपना उत्साह
View this post on Instagram
पंत भी हद से ज्यादा उत्साहित हैं टेस्ट सीरीज के लिए
View this post on Instagram
बुमराह ने किया विराट कोहली का बचाव
कुछ समय पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश और कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, इस दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रहे थे। वहीं अब मीडिया के सामने बुमराह ने विराट कोहली का बचाव किया है, साथ ही उन्होंने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया। बुमराह ने कहा कि- मुझे कोहली को कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं है, मैंने उनकी कप्तानी में डेब्यू किया था। आगे बुमराह ने कहा कि-एक सीरीज में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी कोहली आत्मविश्वास से लबरेज रहते हैं। वैसे अब देखना अहम होगा की ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कोहली का बल्ला कितना चलता है।