बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरीज का पहला मैच आज 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में टाॅस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, भारत के लिए यह फैसला अभी तक सही साबित नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए बेबस नजर आए हैं।
हालांकि, मिडिल ऑर्डर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) मुकाबले में अपने चित-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि भारतीय पारी का 42वां ओवर पैट कमिंस ने फेंका। इस ओवर की आखिरी गेंद पर गिरते-पड़ते और लोटते हुए पंत ने स्वीप शाॅट खेला, जो सीधे छक्के के लिए गया।
शाॅट खेलने के लिए पंत ने अपना पिछला घुटना मोड़ा, गेंद के नीचे आते समय वह ऑफ साइड में गिर गए और उसे फाइन लेग बाउंड्री के पार मार दिया। पंत के इस शाॅट को देखकर स्टेडियम में मौजूद हर कोई शख्स हैरान रह गया।
देखें Rishabh pant ने किस तरह मारा यह लाजबाव शाॅट
भारत का टाॅप ऑर्डर फ्लाॅप
टाॅस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नंबर तीन पर खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल पाए, तो केएल राहुल 26 और विराट कोहली मात्र 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए हैं। मैच में 73 रनों के स्कोर पर भारत ने 6 विकेट गंवा दिए हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।