AUS vs IND: पंत को आउट करने के लिए कमिंस ने बनाया स्पेशल प्लान, माइकल हसी ने समझाया आसान भाषा में
पंत के क्रीज पर रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज काफी परेशान दिखे
अद्यतन – नवम्बर 22, 2024 3:23 अपराह्न
ऋषभ पंत (37) पर्थ में जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले मैच में डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी (41) के साथ, शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से उबारने में पंत की बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ आउट होने से पहले, पंत एकदम कंट्रोल में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। तो वहीं मुकाबले में खतरनाक नजर आ रहे पंत को आउट करने के लिए विरोधी टीम के कप्तान कमिंस ने एक स्पेशल प्लान भी बनाया था, जिसके बारे में पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भी बात की है।
मैच के दौरान लाइव कंमेंट्री कर रहे हसी ने कहा- यही कारण है कि आप एक तेज गेंदबाज को कप्तान बना सकते हैं। वह एक स्मार्ट गेंदबाज, स्मार्ट कप्तान, पैट कमिंस हैं। इस गेंद को उन्होंने ऑफ-स्टंप के बाहर फेंक दिया, ऋषभ पंत के धैर्य को खतरे में डालते हुए, और बस यह गेंद थोड़ा सा फुल हो गया। ऋषभ पंत, उन्होंने देखा कि मिडविकेट ने वहां काम करने की कोशिश की।
देखें माइकल हसी की यह वीडियो
भारत ने पहली पारी में बनाए 150 रन
दूसरी ओर, मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडिक्कल (0) और विराट कोहली (5) ने निराश किया। हालांकि, भारत के लिए केएल राहुल ने 26, ऋषभ पंत ने 37 और नीतिश रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारत इस टारगेट तक पहुंचने में सफल रही।
तो वहीं ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की और स्पिनर नाथन लियोन को छोड़कर सभी तेज गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। कंगारू टीम के लिए जोश हेजलवुड ने 4 और मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किए।