Bgt 2024-25: आप विराट कोहली के रन किए बिना सीरीज नहीं जीत पाएंगे: खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज को मिला आकाश चोपड़ा का साथ

नवम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है। उनके मुताबिक अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को अपने नाम करना है तो विराट कोहली को बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में आज यानी 22 नवंबर से शुरू हो गया है। इस मुकाबले की पहली पारी में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और पांच रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी इस मैच में अर्धशतक नहीं बना पाया और इस कारण टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई।

वहीं दिन के खेल के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘उनका फॉर्म कहीं गुम गया है। पिछले 7 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब विराट कोहली ने लगातार पांच टेस्ट पारी में 20 से कम रन बनाए हैं। इससे पहले ऐसा 2017 में हुआ था, लेकिन यह बहुत ही अलग कहानी है। फॉर्म उनसे इस समय काफी दूर है।

लेकिन विराट जीनियस है और अभी नहीं तो कभी ना कभी वो फिर से फॉर्म में जरूर आएंगे। हम विराट कोहली को रन बनाते हुए देखना चाहते हैं। अगर आपको सीरीज जीतनी है तो विराट कोहली को बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।’

आंकड़े भी यही बता रहे हैं: विराट को लेकर आकाश चोपड़ा ने रखा अपना पक्ष

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘इस समय विराट जैसे खेल रहे हैं उसको देखकर मैं काफी निराश हूं। विराट कोहली सर विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों के साथ अपनी क्वालिटी साझा करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा नहीं किया है और आंकड़े भी ऐसे ही दिख रहे हैं।’

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा ने एक विकेट अपने नाम किया। खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा।



IPL इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-



भारत ने कितनी बार जीता है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जानें यहां-



BGT में किस बल्लेबाज ने खेली है सर्वोच्च पारी?



IPL 2025 में नहीं खेलेंगे ये 8 स्टार खिलाड़ी



ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी



2024 में T20Is में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-



IPL 2025: 110.5 करोड़ के पर्स के साथ PBKS इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट



BGT में विराट कोहली का कैसा रहा है प्रदर्शन, जानें यहां-



भारत के लिए सबसे तेज T20I शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-



IPL 2025: मेगा ऑक्शन में RR इन खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8