भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। वह रविवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे, टीम इंडिया इस वक्त पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेल रही है और मैच के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट मैच ना खेलने का फैसला किया था।
रोहित की गैरमौजूदगी में जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होगा। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने पिछले सप्ताह बेटे को जन्म दिया। रोहित बेटे के जन्म के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। लेकिन अब वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
आपको बता दें कि, भारत ने पिछली 4 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराया है। भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में जायसवाल ने लगाया शतक
वहीं इस टेस्ट मैच की बात करें तो यशस्वी जयसवाल (90 नाबाद) और केएल राहुल (62 नाबाद) के बीच 172 रनो की नाबाद साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रनों बना लिए थे और इसके साथ भारत के पास कुल बढ़त 218 रन हो चुकी है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी फिर से शुरू की मगर भारत के पहली पारी के 150 रन के जवाब में उसके बल्लेबाज मात्र 104 रन पर ढेर हो गये जिसके चलते मेहमान टीम को 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी।
खबर लिखे जाने तक इस वक्त पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है। यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन के शुरुआत में ही अपना शतक पूरा कर लिया और वहीं केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए। इस वक्त क्रीज पर देवदत्त पडिकक्ल और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं।