जायसवाल-राहुल की जोड़ी ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में बनाया सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

नवम्बर 24, 2024

No tags for this post.
Spread the love

जायसवाल-राहुल की जोड़ी ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में बनाया सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

पर्थ टेस्ट में जायसवाल और राहुल के बीच 201 रनों की साझेदारी हुई।

Yashasvi Jaiswal and KL Rahul (Photo Source: X)

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार वापसी की। इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।

इस पार्टनरशिप के बदौलत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। दरअसल राहुल-जायसवाल ने मिलकर गावस्कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से पहले सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड था। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने 1986 में सिडनी में 191 रनों की साझेदारी की थी। अब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रनों की पार्टनरशिप कर इस रिकॉर्ड को तोड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

201 – यशवी जायसवाल/केएल राहुल पर्थ में (2024)*

191 – सुनील गावस्कर/के श्रीकांत सिडनी में (1986)

165 – चेतन चौहान/सुनील गावस्कर मेलबर्न में (1981)

वहीं अगर सेना (SENA) देशों में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की करें तो राहुल और जायसवाल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह मात्र 13 रनों से इस लिस्ट में नंबर-1 बनने से चूक गए।

SENA देशों में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

213 – सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979

203 – विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936

201 – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024

191 – सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986

165 – सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1981

ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली मेहमान ओपनिंग जोड़ियां

323 – जैक हॉब्स, विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1912

283 – जैक हॉब्स, हर्बर्ट सटक्लिफ़ (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1925

234 – बॉब बार्बर, जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड), सिडनी, 1966

223 – बिल एथी, क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड), पर्थ (WACA), 1986

203 – माइकल एथर्टन, ग्राहम गूच (इंग्लैंड), एडिलेड, 1991

201 – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (भारत), पर्थ (ऑप्टस), 2024

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8