IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। तो वहीं आज 24 नवंबर रविवार को इस ऑक्शन के पहले दिन बहुत सारे खिलाड़ियों पर, ऑक्शन में भाग ले रही 10 फ्रेंचाइजी जमकर पैसा बहाती हुई नजर आई हैं।
तो वहीं इस मेगा ऑक्शन में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
पंजाब द्वारा चहल को इतनी बड़ी राशि में खरीदने के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
चहल के ऑक्शन में बिकने पर हरभजन ने दिया खास रिएक्शन
बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल के बिकने के बाद, हरभजन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में हरभजन ने लिखा- मेरे चैंपियन भाई को 18 करोड़, पंजाब में आपका स्वागत है। देख कंगारू भी तेरी काॅपी करने लगे हैं। बादशाह बाॅलर
देखें हरभजन सिंह की यह मजेदार प्रतिक्रिया
Yuzvendra Chahal के आईपीएल करियर पर एक नजर
तो वहीं, साल 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले चहल के करियर के बारे में आपको बताएं, तो वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में खेले गए 160 मैचों में 22.45 की औसत और 7.84 की इकाॅनमी से कुल 205 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 34 वर्षीय अनुभवी स्पिनर का स्ट्राइकर रेट 17.18 का रहा है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी ऑक्शन में युजवेंद्र चहल अपनी नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं? गौरतलब है कि चहल इससे पहले आरसीबी और राजस्थान राॅयल्स के लिए कई मर्तबा मैच विनिंग प्रदर्शन कर चुके हैं।