IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल इतिहास में ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वैभव आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने भी Vaibhav Suryavanshi के लिए लगाई बोली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मारी और उन्हें टीम में शामिल कर लिया। बता दें, 13 साल के युवा खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था।
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को बहुत बैक किया। आज यह दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और भारत के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। फ्रेंचाइजी वैभव सूर्यवंशी को भविष्य के लिए तैयार करेगी और 13 साल का यह खिलाड़ी आगे जाकर इंटरनेशनल स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकता है।
यहां देखें- IPL 2025 Auction Live Updates