RR Final Squad for IPL 2025: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

नवम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)

RR Final Squad for IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आज 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन के समाप्त होने के बाद, यह ऑक्शन भी खत्म हो गया। मेगा ऑक्शन में इन दो दिनों में 10 फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया।

तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल नीलामी में इतिहास रचा, तो कई स्टार खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिला। ऋषभ पंत इस ऑक्शन में 27 करोड़ में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने, तो पीयूष चावला, केन विलियमसन, शार्दुल ठाकुर, जाॅनी बेयरस्टो और डेविड वाॅर्नर समेत 395 खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी।

दूसरी ओर, आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स (RR) ने इस नीलामी में कुछ बड़े खिलाड़ियों को खरीद कर, अपनी टीम को और ज्यादा मजबूत किया है। मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और संदीप शर्मा को रिटेन किया था।

तो वहीं इस मेगा ऑक्शन में टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा टीम ने श्रीलंंकाई टीम से स्पिन जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महीष तीक्षणा को भी खरीदते हुए, टीम की स्पिन गेंदबाजी को और ज्यादा मजबूत किया है। देखने लायक बात होगी कि आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान राॅयल्स नए दल के साथ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

IPL 2025 के लिए राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) की पूरी टीम

 नाम (Name) रोल (Role) प्राइस (Price)
यशस्वी जायसवाल (R)ऑलराउंडर18 करोड़
संजू सैमसन (R)विकेटकीपर बल्लेबाज18 करोड़
ध्रुव जुरेल (R)बल्लेबाज14 करोड़
रियान पराग (R)ऑलराउंडर14 करोड़
जोफ्रा आर्चरगेंदबाज12.50 करोड़
शिमरन हेटमायर (R)बल्लेबाज11 करोड़
तुषार देशपांडेगेंदबाज6.50 करोड़
वानिंदु हसरंगागेंदबाज5.25 करोड़
महीष तीक्षणागेंदबाज4.40 करोड़
नीतिश राणाऑलराउंडर4.20 करोड़
संंदीप शर्मा (R)गेंदबाज4 करोड़
फजलहक फारूकीगेंदबाज2 करोड़
क्वेन मफाकागेंदबाज1.50 करोड़
आकाश मधवालगेंदबाज1.20 करोड़
वैभव सूर्यवंशीबल्लेबाज1.10 करोड़
शुभम दुबेबल्लेबाज80 लाख
युधवीर सिंहऑलराउंडर35 लाख
कुणाल सिंह राठौरबल्लेबाज30 लाख
अशोक शर्मागेंदबाज30 लाख
कुमार कार्तिकेयगेंदबाज30 लाख

पर्स खर्च – 119.70 करोड़

पर्स बचा – 0.30 करोड़

खिलाड़ी खरीदे – 20/25

विदेशी खिलाड़ी – 6/8

( नोट: R- रिटेन, RTM- राइट टू मैच कार्ड)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8