टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। तमाम लोगों ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की है। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वो काफी खुश है कि उनकी कप्तानी में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई।
इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें पहले टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच और टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, ‘पहला टेस्ट जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। हम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गए थे लेकिन टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी ऊपर था। हमें अपनी गेंदबाजी लाइनअप पर पूरा भरोसा था और सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। यह जीत सच में काफी स्पेशल है।
फ़ाइफर से ज्यादा मुझे इस जीत की खुशी है। हम एक नई टीम के साथ खेल रहे थे और सभी खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत के बारे में काफी अच्छी तरह से पता था। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और उनके प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि आगे भी हम ऐसे ही प्रदर्शन करें।’
डेब्युटेंट नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर जसप्रीत बुमराह ने रखा अपना पक्ष
जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि, ‘मुझे इन दोनों खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा था। भले ही दोनों खिलाड़ी अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे लेकिन उन्हें बिल्कुल भी डरे हुए नहीं देखा गया। दोनों ही खिलाड़ी मेरे पास आकर काफी बातों के बारे में पूछ रहे थे और उन्हें जो भी चीज़ें दी गई उन्होंने उसे अच्छी तरह से निभाया। यह हमारे लिए काफी सकारात्मक अंक है।
हमने इस सीरीज में शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है लेकिन अभी आगे और भी चुनौती बची है। इस जीत से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है और मैं उम्मीद करता हूं कि हम यह सीरीज अपने नाम करें।’