कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में शानदार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के ऊपर काफी निवेश किया। बता दें कि, वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
हालांकि इसके बावजूद कोलकाता टीम ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2025 की नीलामी में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी बोली लगाकर वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर के आधी रकम में अपनी टीम में शामिल कर सकती थी। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1- फिल साल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। फिल साल्ट का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में धमाकेदार रहा था और उन्होंने 12 मैच में 182 के स्ट्राइक रेट से कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 435 रन बनाए थे।
लेकिन कोलकाता टीम ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया। फिल साल्ट के पास यह काबिलियत है कि वो पॉवरप्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को धाकड़ शुरुआत दिला सकते हैं। वेंकटेश की जगह फ्रेंचाइजी को फिल साल्ट को जरूर अपनी टीम में शामिल करना चाहिए था।