Prithvi Shaw की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, जिसके बाद उनका अलग सुपरस्टार बताया जा रहा था भारतीय क्रिकेट का। लेकिन शॉ के दिन ऐसे बदले कि, अब उनको IPL में किसी ने नहीं खरीदा। तो उनका बढ़ता वजन उनके करियर पर ग्रहण लगा रहा है। इस बीच शॉ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी Trolling को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
Troll होने पर खुलकर बात की Prithvi Shaw ने
हाल ही में Prithvi Shaw अपने एक डांस वीडियो को लेकर Troll हुए थे, फैन्स का कहना था कि हम शॉ की वापसी के लिए दुआ कर रहे हैं और वो पार्टी कर रहे हैं। इसी Trolling को लेकर शॉ ने कहा कि-अगर कोई व्यक्ति मुझे फॉलो नहीं कर रहा है तो वह मुझे कैसे ट्रोल करेगा, इसका मतलब है कि उसकी नजर मुझ पर है और इसलिए मुझे लगता है कि ट्रोलिंग अच्छी नहीं है। लेकिन ये बुरी बात भी नहीं है, मैं सारी Trolling और मीम्स देखता हूं जिसे देखकर मुझे कभी-कभी दुख भी होता है। शॉ ने कहा कि- मैं बाहर दिख जाता हूं, तो लोग कहते हैं कि शॉ बाहर है और अभ्यास नहीं कर रहा है। अभी कुछ दिनों पहले मैं अपने जन्मदिन पर डांस करने को लेकर Troll हुआ और मैं सोच रहा हूं साल में एक दिन तो मैं जश्न मना सकता हूं ना, जब मैं कुछ ना करता तब भी Troll करते हैं लोग और जिस दिन मेरा है उस दिन भी Troll कर रहे हो। आगे उन्होंने ये भी कहा कि- मैं सोच रहा हूं कि मैंने गलत क्या कर दिया, अगर कोई चीज गलत नहीं है तो उसे गलत तरीके नहीं दिखाना चाहिए।
Prithvi Shaw का ये वीडियो हद से ज्यादा वायरल हो रहा है
SMAT में भी कमाल नहीं कर पा रहे Prithvi Shaw
*मुंबई टीम से Prithvi Shaw खेल रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी।
*लेकिन इस टूर्नामेंट में भी बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा है ये खिलाड़ी।
*पहले मैच में 22 गेंदों पर 33 रन बनाए थे शॉ ने गोवा टीम के खिलाफ।
*तो दूसरे मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ इस बल्लेबाज का खाता ही नहीं खुला।
कब खेला था टीम इंडिया से आखिरी मैच?
पृथ्वी शॉ ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक ठोक दिया था। जिसके बाद सभी को लगा की वो दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और कुछ मैचों के बाद ही शॉ टीम इंडिया से बाहर हो गए। ऐसे में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था, उसके बाद एक बार उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी लेकिन उनको खेलना का मौका नहीं मिला था।
सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट ये था बल्लेबाज का
View this post on Instagram